Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:02 PM IST
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषण (UPMSP) के कक्षा १०वीं और १२वीं के नतीजे आज यानि २७ अप्रैल, २०१९ को घोषित कर दिए गए। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे बता दें कि इस साल करीब २६ लाख उम्मीदवारों ने १२वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। वहीं लगभग ३० लाख परीक्षार्थियों ने इस साल १०वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
कैसे करें आपना रिजल्ट चेक
स्टेप १- UP Board की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप २- होमपेज पर Result लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप ३- Result पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना नाम, रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।
स्टेप ४- इसके बाद आपका १०वीं या १२वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप ५- रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य़ के लिए एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
एसएमएस के जरिए ऐसे पता करें अपना रिजल्ट
कक्षा- UP12ROLLNUMBER – को ५६२६३ इस नंबर पर सेंड करें।
१०वीं कक्षा- UP10ROLLNUMBER – को ५६२६३ पर इस नंबर पर सेंड करें।
...