यूपी बोर्ड 2018: इस तारीख को आएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:22 AM IST

यूपी बोर्ड 2018: इस तारीख को आएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

यूपी बोर्ड में पहली बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा।
Apr 17, 2018, 10:07 am ISTNationAazad Staff
Student
  Student

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ड एक साथ ही 29 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि इस बात की पुष्टी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की सचिव नीना श्रीवास्तव ने की है।

 बहरहाल ऐसा पहली बार होगा जब 10वीं और 12वीं के रिजल्ड की घोषणा एक साथ की जाएगी। हालांकि पहले ये बात कही जा रही थी की दोनों कक्षाओं के रिजल्ट अलग-अलग जारी किए जाएंगे लेकिन इसबर कोई बात नहीं बन सकी और एक साथ ही दोनों कक्षाओं के रिजल्ड को जारी करने का ऐलान किया गया।छात्र अपना रिजल्ड आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर भी देख सकते है।


बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक चली थी। इस परीक्षा में करीब 66 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। 10वीं कक्षा में 36,55,691 छात्र और 12वीं में 29,81,327 छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड परीक्षा के लिए 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 11,27,815 छात्र-छात्राओं ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। बता दें करीब 1.40 लाख शिक्षकों ने 17 मार्च और 31 मार्च के बीच लगभग 248 केंद्रों में आंसर शीट चेक की है।

...

Featured Videos!