प्लास्टिक की बोतल अभी नहीं लगेगी रोक, मिलता रहेगा पानी: पासवान

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:32 PM IST


प्लास्टिक की बोतल अभी नहीं लगेगी रोक, मिलता रहेगा पानी: पासवान

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक की बोतल पर फिलहाल रोक नहीं लगया जा सकता है। क्योंकि, इससे बड़ी तादाद में लोगों का रोजगार जुड़ा है।
Sep 18, 2019, 2:47 pm ISTNationAazad Staff
Ram Vilas Paswan
  Ram Vilas Paswan

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का विकल्प मिलने तक पानी की बोतल बंद नहीं होगी।

उन्होंने ये भी कहा कि अभी पानी की बोतल का जो विकल्प बताया जा रहा है, वह मंहगा है। उन्होंने कहा कि एकदम बोतलबंद पानी पर रोक नहीं लगाई जा सकती। क्योंकि, इससे बड़ी तादाद में लोगों का रोजगार जुड़ा है।

देश में एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए सरकार बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनियों को पीईटी (पॉलिएथिलीन टेरेफ्थेलेट) से बनी बोतल के इस्तेमाल की इजाजत दे सकती है। क्योंकि, पीईटी की बोतलों को एक से अधिक बार इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि प्लास्टिक की पानी की बोतल सरकारी कायार्लयों में बंद कर दी गई है। 

...

Featured Videos!