उन्नाव गैंगरेप: आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर पर प्राथमिकी दर्ज

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 02:07 PM IST

उन्नाव गैंगरेप: आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर पर प्राथमिकी दर्ज

SIT की जांच के बाद बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
Apr 12, 2018, 10:20 am ISTNationAazad Staff
FIR
  FIR

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए गैंग रेप मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विधायक के खिलाफ  आईपीसी की धारा 363 (अपहरण), 366 (अपहरण कर शादी के लिए दवाब डालना), 376 (बलात्‍कार), 506(धमकाना) और पॉस्‍को एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में उन्नाव ज़िला अस्पताल के CMS और EMO यानी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर को बरखास्त कर दिया गया है।

इस मामले की जांच CBI को सोपे जाने का फैसला किया गया है। बता दें कि कुलदीप सेंगर कल रात को एसएसपी आवास पर सरेंडर करने को पहुंचे थे, लेकिन हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद बिना सरेंडर किए वहां से लौट गए।

बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई के लिए हामी भरी है। गौरतलब है कि बीजेपी सरकार ने यूपी की सत्ता पाने के लिए पिछली एसपी सरकार पर कानून व्यवस्था और महिलाओं पर अत्याचार की तोहमत लगाकर यूपी की सत्ता हासिल की थी, पर इस मामले में पार्टी की छवि खराब हुई है।  इस नए प्रकरण से पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है।

...

Featured Videos!