उन्नाव बलात्कार केस की पढ़ताल में जुटी सीबीआई आज दायर करेंगी स्टेटस रिपोर्ट

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:06 AM IST


उन्नाव बलात्कार केस की पढ़ताल में जुटी सीबीआई आज दायर करेंगी स्टेटस रिपोर्ट

किशोरी से रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उसके भाई अतुल सिंह व चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का पूरा ब्योरा कोर्ट में पेश करेंगी सीबीआई।
May 2, 2018, 9:35 am ISTNationAazad Staff
court
  court

उन्नाव बलात्कार मामले में सीबीआई बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी। हाईकोर्ट ने 13 अप्रैल को इस मामले से जुड़े रिपोर्ट को पेश करने के लिए 2 मई को पेश करने की तारीख दी थी। मामले में सीबीआई ने किशोरी से रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी से लेकर, उनके भाई अतुल सिंह व चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ का पूरा ब्योरा तैयार कर लिया है। इस रिपोर्ट में चारों एफआईआर, पीड़िता के बयान और अब तक की प्रगति की आख्या भी इसमें शामिल की गई है।

उल्लेखनीय है 13 अप्रैल को हाईकोर्ट के आदेश के बाद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया था। हाईकोर्ट ने मामले में जमानत पर रिहा सभी आरोपियों की जमानत को निरस्त करने का भी आदेश दिया था।

गौरतलब है कि उन्नाव बलात्कार मामले में पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ 4 जून 2017 को बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर और उनके साथियों ने गैंगरेप था।  उसने बीजेपी विधायक से रेप का विरोध किया, तो उसने परिवार वालों को मारने की धमकी दी. जब वो थाने में गई तो एफआईआर नहीं लिखी गई। इसके बाद तहरीर बदल दी गई. वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ गई, इसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया।

...

Featured Videos!