उन्नाव बलात्कार पीड़िता को लखनऊ से लाया गया दिल्ली

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 10:37 PM IST


उन्नाव बलात्कार पीड़िता को लखनऊ से लाया गया दिल्ली

दिल्ली यातायात पुलिस ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को आई.जी.आई हवाईअड्डे से एम्स के ट्रॉमा सेंटर तक लाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर (निर्बाध रास्ता) बनाया और १४ किलोमीटर की दूरी १८ मिनट में तय की।
Aug 6, 2019, 3:13 pm ISTNationAazad Staff
Court
  Court

उन्नाव बलात्कार पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ से दिल्ली लाया गया जहां उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है। पीड़िता को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों की एक टीम उसकी स्थिति पर नजर रख रही है।

मालूम हो कि  सी.जे.आई रंजन गोगोई ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पीड़िता को एम्स में भर्ती कराने के आदेश दिए थे। इसके पहले पीड़ित के परिजन ने लखनऊ में जारी इलाज पर संतोष जाहिर किया था और कहा था कि वो नहीं चाहते कि पीड़ित को इलाज के लिए दिल्ली भेजा जाए

बता दें कि पीड़िता और उसका वकील२८ जुलाई को रायबरेली में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि यह घटना कोई हादसा नहीं, बल्कि इसे बलात्कार के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अंजाम दिलाया। इस घटना के बाद वकील की हालत में थोड़ा सुधार है हालांकि अभी भी वो डीप कोमा में है।

...

Featured Videos!