ब्रिटेन की गृहमंत्री बनीं भारतवंशी प्रीति पटेल

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 06:22 PM IST


ब्रिटेन की गृहमंत्री बनीं भारतवंशी प्रीति पटेल

भारतीय मूल की प्रीति पटेल को ब्रिटेन का गृहमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी मूल के साजिद जावीद को वित्तमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Jul 25, 2019, 11:11 am ISTNationAazad Staff
Priti Patel
  Priti Patel

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को अपनी कैबिनेट का गठन किया। डोमिनीक राब को नया विदेश मंत्री बनाया गया है तो वहीं भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृहमंत्री और पाकिस्तानी मूल के साजिद जावीद को वित्तमंत्री नियुक्त किया है। प्रीति पटेल भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जिनको ब्रिटेन का गृहमंत्री बनाया गया है।

बता दें कि अगस्त २०१७ में निजी पारिवारिक छुट्टियों पर इसराइल गईं प्रीति पटेल ने प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और अन्य इसराइली अधिकारियों से मुलाक़ात की थी। पर इसकी जानकारी उन्होंने ब्रिटिश सरकार या इजरायल में ब्रितानी दूतावास को नहीं दी थी। इसको लेकर हुए विवाद के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री के पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, दो साल बाद अब उन्होंने शानदार वापसी की है।

 ४७साल की प्रीति का जन्म लंदन में ही हुआ था। उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात से हैं, लेकिन फिर वो युगांडा चले गए थे। बता दें कि प्रीति पटेल बहुत कम उम्र में कंज़र्वेटिव पार्टी में शामिल हो गई थीं उस वक़्त उनकी उम्र मात्र २० साल थी।  तब जॉन मेजर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे। प्रीति पटेल सबसे पहले साल विटहैम से २०१० में सांसद चुनी गई थीं।

...

Featured Videos!