Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:11 AM IST
मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री पर विवादित बयान को लेकर केंदीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी मणिशंकर अय्यर के बयान की निंदा की है। उन्होने अपने ट्वीट में कहा कि मणिशंकर अय्यर द्वार की गई गलत भाषा का इस्तमाल ये दर्शाती है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के बारे में क्या सोचती है। ये वाकई में शर्मनाक है। कांग्रेस का ये दावा करना की पीएम मोदी केवल राज करने के लिए पैदा हुए है ये कांग्रेस की नीती है।
मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि गुजरात के लोग इसका जवाब वंशवाद की जगह विकासवाद का समर्थन कर के देंगे।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अय्यर ने इस तरह का बयान दिया है। साल 2014 के लोकसभा चुनावों में भी उन्होंने मोदी को चाय बेचने वाला कहा था। बहरहाल कांग्रेस में अय्यर के अलावा और भी है जिन्होने मोदी को लेकर गलत भाषाओं का इस्तमाल किया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मोदी को नीच कहा था। जिसके बाद ये मामला नीच जाती तक पहुंच गया था। वहीं मोदी ने पलटवार करते हुए प्रियंका के इस बयान को नीच राजनीति से निचली जाति पर खींच लिया और ऐसा बवंडर खड़ा हुआ कि कांग्रेस फिर सफाई देते-देते परेशान रही और इसका खामियाजा भी कांग्रेस को उठाना पड़ा।
पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा था कि सामाजिक रूप से निचले वर्ग से आया हूं, इसलिए मेरी राजनीति उन लोगों के लिये ‘नीच राजनीति’ ही होगी। हो सकता है कुछ लोगों को यह नजर नहीं आता हो, पर निचली जातियों के त्याग, बलिदान और पुरुषार्थ की देश को इस ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम भूमिका है।
...