Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 03:19 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते वक्त कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के हंसने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘‘रामायण धारावाहिक समाप्त होने के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है।
वही इस तरह की प्रतीक्रया के बाद सभापति एम.वेंकैया नायडू ने रेणुका के हंसने पर उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए टोका और कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।
बहरहाल रेणुका चौधरी की बसी को लेकर राजनीती में तीखी प्रतीक्रिया शुरु हो गई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने एक वीडियो शेयर कर इस विवाद को और तूल दे दिया है। किरण रिजिजू ने ‘सूपर्णखा’ की हंसी वाला एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। बतादें कि इस वीडियो में सूपर्णखा’ जोर जोर से हंस रही है जिसे रेणूका चौधरी से जोड़ा गया है। इस वीडियों को इस मोदी के उस बयान के बाद जोडा गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐसी हंसी रामायण सीरियल के बाद आज सुनने को मिली है। इस वीडियो को करीब 850 लोग शेयर कर चुके हैं।
...