ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, नई सरकार पर होगा मंथन

Tuesday, Feb 25, 2025 | Last Update : 08:59 AM IST

ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, नई सरकार पर होगा मंथन

पीएम मोदी आज शाम पांच बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक करने जा रहे है। इस बैठक में नई सरकार के गठन और मंत्रिमंडल बांटने पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही खबर है कि ३० मई को मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
May 24, 2019, 12:29 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है और एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए सत्ता में वापसी करने के लिए तैयार है। एक तरफ जहां भाजपा ने ३५० से भी ज्यादा सीटों पर कब्जा किया वहीं कांग्रेस ९४ के आंकड़े तक ही पहुंच पाई।  आज भी प्रचंड जीत का सिलसिला जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने पद से इस्तीफा देंगे और कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वे कई मुद्दों पर बात करेंगे और सरकार खत्म होने के औपचारिक काम को पूरा करेंगे।

कैबिनेट बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौपेंगे। पुरानी सरकार खत्म होने के बाद नई सरकार की प्रक्रिया शुरू होगी। राष्ट्रपति एक बार फिर नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए बुलाएंगे। दूसरी ओर आज ही एनडीए की बैठक भी हो सकती है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।

गौरतलब है कि लोकसभा की ५४३ में ५४२ सीटों पर चुनाव के लिए सात चरण में चुनाव कराए गए। इनमें ८००० से अधिक प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। ११ अप्रैल से १९ मई तक सात चरणों में हुए मतदान में ९०.९९ करोड़ मतदाताओं में से करीब ६७.११ प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बता दें कि भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है।

...

Featured Videos!