बजट २०१९: मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, हर साल खाते में डाले जाएंगे ६००० रुपये

Thursday, Feb 27, 2025 | Last Update : 09:39 AM IST


बजट २०१९: मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, हर साल खाते में डाले जाएंगे ६००० रुपये

मोदी सरकार में कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट ( Interim Budget) पेश कर रहे हैं। इस दौरान पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि २ हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल ६००० रुपए दिए जाएंगे। ये ऱाशि तीन किस्तों में उनके खाते में डाली जाएगी।
Feb 1, 2019, 12:22 pm ISTNationAazad Staff
Budget
  Budget

मोदी सरकार आज अपने कार्यकाल का आखरी और अंतिम बजट पेश कर रही है। इस अंतरिम बजट को अंतिरम वित्त मंत्री पीयूष गोयल पेश कर रहे है क्यों कि वित्त मंत्री अरुण जेटली अस्वस्थ है उनका इलाज अमेरिका में चल रहा है। जिसके कारण ये कार्यभार पीयूष गोयल को सौंपा गया है।

इस अंतरिम बजट में किसानों को खुश करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। किसानों की आय दोगुनी करने हेतु सभी २२ फसलों का एमएसपी लागत से ५० प्रतिशत अधिक किया है।

सरकार ने छोटे एवं सीमान्त किसानों को राहत देने के लिए उन्हें ६,००० सालाना की न्यूनतम आय देने की योजना पेश की है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को २०१९ का बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (प्रधानमंत्री किसान योजना) की घोषणा की।  

इतना ही नहीं दो एकड़ वाले किसान के खाते में डायरेक्ट ६ हजार रुपए दिए जाएंगे। इससे १२ करोड़ किसानों को फायदा होगा। पीयूष गोयल ने इस राशि को तीन किस्तों में दिए जाने की बात कही है। पहली किस्त अगले महीने की ३१ तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी। बता दें कि किसानों के खाते में २-२ हजार की राशि तीन बार किस्तों में जाली जाएगी। इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को मिलेगा। इसके साथ ही गौ माता के लिए कामधेनु योजना शुरू की जाएगी।

...

Featured Videos!