उज्जवला योजना के तहत एक बार फिर मोदी सरकार 8 करोड़ रुपये के मुफ्त गैस कनेक्शन बांटेगी

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 03:11 AM IST


उज्जवला योजना के तहत एक बार फिर मोदी सरकार 8 करोड़ रुपये के मुफ्त गैस कनेक्शन बांटेगी

अरुण जेटली ने बजट में गरीब महिलाओं को दिया तोहफा
Feb 1, 2018, 12:38 pm ISTNationAazad Staff
Ujjwala Yojna
  Ujjwala Yojna

नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा आज वित्तीय मंत्री अरुण जेटली पांचवा बजट 2018 पेश कर रहे है।  इस दौरान मोदी सरकार ने अपने आखिरी पूर्ण बजट में बड़ी स्किमों की घोषणा करते हुए  महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत गरीब परिवारों को 8 करोड़ रुपये के गैस कनेक्शन फ्री में उपलब्ध करवाने का वायदा किया है।

मोदी सरकार द्वारा जारी इस बजट में गरीब महिलाओं को एक बड़ी राहत मिलती दिख रही है। गौरतलब है कि उज्जवला योजना की शुरूआत 2016 में की गई थी। इस योजना के तहत कई गरीब समुदाय के लोगों को मुफ्त में गैसे कनेक्शन फ्री में उपलब्ध कराए गए थे।

बहरहाल बजट पेश करने के दौरान अरुण जेटली ने गांव के विकास पर फोकस करते हुए कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने पर सरकार जोर दे रही है। उज्जवला योजना के तहत सरकार  एक बार फिर से गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्सन देगी।

बता दें कि कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम का उद्देश्य गरीब महिलाओं व लोगों को खाना पकाने के लिये स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना था। योजना के तहत महिला के नाम पर गैस कनेक्शन दिया जाता है। इस योजना को खास तौर पर गांव के परिवारों के लिए शुरू किया गया है. बता दें उज्जवल योजना 2016 से ही मोदी सरकार के लिए काफी अहम रही है। इस बजट में मोदी सरकार 2019 के चुनावों के मद्देनजर सभी वर्गों को खुश करने की तैयारी कर रही है।

...

Featured Videos!