Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 03:21 AM IST
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। लंदन की अदालत में प्रत्यर्पण ( Extradition) के खिलाफ दी गई माल्या की अर्जी खारिज कर दी गई है। बता दें कि कोर्ट ने माल्या की लिखित अपील को खारिज कर दिया है। और अब मौखिक सुनवाई होगी जिसके लिए आधे घंटे का समय दिया जाएगा।
गौरतलब है कि फरवरी महीने में ब्रिटेन के गृह मंत्री ने विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित किये जाने का आदेश दिया था। ९००० करोड़ रुपये से भी ज्यादा का घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में विजय माल्या के खिलाफ भारतीय एजेंसियां लंबे समय से प्रत्यर्पण के लिए प्रयास कर रही थीं। गौरतलब है कि बैंकों का लोन लेकर फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या को PMLA कोर्ट ने पिछले दिनों ही भगोड़ा घोषित किया था।
विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर आज फैसला आया है। हालांकि इससे पहले यूके की कोर्ट ने दिसंबर में विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। विजय माल्या फिलहाल लंदन में रह रहा है। उसके खिलाफ ट्रायल ४ दिसंबर २०१७ से चल रहा था। दिसंबर में विजय माल्या पर चीफ मजिस्ट्रेट जज एम्मा अर्बुथनॉट ने फैसला सुनाया था।
...