विजय माल्या को ब्रिटिश हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, लंदन स्थित संपत्ति की तलाश कर जब्त करने के दिए गए आदेश 

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:12 PM IST


विजय माल्या को ब्रिटिश हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, लंदन स्थित संपत्ति की तलाश कर जब्त करने के दिए गए आदेश 

विजय माल्या की 159 संपत्तियों की पुलिस ने की पहचान।
Jul 6, 2018, 12:02 pm ISTNationAazad Staff
Vijay Mallya
  Vijay Mallya

ब्रिटेन में हाईकोर्ट के जज के फैसले से विजय माल्या को एक बड़ा झटका लगा है। जज ने हाई कोर्ट के प्रवर्तन अधिकारी को लंदन के पास हर्टफोर्डशायर में माल्या की संपत्तियों में प्रवेश करने और तलाशी लेने की अनुमति दे दी है। इस आदेश का इस्तमाल भारत के 13 बैंकों का समूह माल्या से कर्ज वसूलने में कर सकता है।

बता दें कि माल्या को इन बैंकों को 9 हजार करोड़ रुपए चुकाने है। हाईकोर्ट की क्वीन्स पीठ के जज जस्टिस बायरन ने प्रवर्तन अधिकारी और उनके एजेंटों को माल्या की टेविन, वेलिविन, लेडीवॉक और ब्रांबले लॉज संपत्तियों में प्रवेश की अनुमति दे दी है। माल्या फिलहाल यहीं रह रहें है। हालांकि बैंकों को इन संपत्तियों में प्रवेश का निर्देश नहीं है, लेकिन इस आदेश का मतलब है कि बैंक अब लगभग 1.145 अरब पौंड की अनुमानित राशि वसूलने के लिए इस आदेश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस बीच विजय माल्या की बेंगलूरु पुलिस ने 159 संपत्तियों की पहचान भी की है। बेंगलूरु पुलिस ने ईडी के जरिए कोर्ट को इस बात की जानकारी दी है। हालांकि पुलिस ने ये बताया कि वे इस संपत्तियों को जब्त नहीं कर पाया क्यों कि ये संपत्तिया पहले से ही प्रवर्तन निर्देशालय ने जब्त कर ली है।  

...

Featured Videos!