सभी गरीब परिवारों को मोदी सरकार देगी निशुल्क एलपीजी कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के विस्तार को मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:19 PM IST

सभी गरीब परिवारों को मोदी सरकार देगी निशुल्क एलपीजी कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के विस्तार को मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी

उज्ज्वला योजना के विस्तार को बढाने के लिए सोमवार को मंत्रिमंडल ने पेट्रोलियम मंत्रालय को मंजूरी दे दी। इस दौरान पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस योजना के तहत उन गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया जा सकेगा, जिनके पास अभी कनेक्शन नहीं है।
Dec 18, 2018, 12:17 pm ISTNationAazad Staff
Ujjwala Yojana
  Ujjwala Yojana

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार ने गरीबो को एक बड़ा तोफा दिया है। सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत अब हर गरीब परिवार को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन मिलेगा।

दरसल 2011 में ये कनेक्शन सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आधार पर दिए जा रहे थे।  हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों, जंगलों में रहने वाले लोगों, अति पिछड़ा वर्ग, द्वीपों के रहवासी, घुमंतू जनजातियों, चाय बगानों के रहवासी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को भी शामिल कर दिया गया था। अब मोदी सरकार द्वार इस सुविधा के विस्तार को बढ़ाकर सभी गरीब परिवारों के लिए कर दिया गाया है।

गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 हुई थी। । इसके तहत मुख्यत: गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को ही नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि मंत्रीमंडल में उज्ज्वला योजना के विस्तार को मंजूरी मिलने के बाद अब ये कनेक्शन सभी गरीब परिवार में फ्री कर दिया गया है।

फिलहाल उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार,  सरकारी तेल कंपनियों को प्रति कनेक्शन 1,600 रुपए की सब्सिडी देती है। यह सब्सिडी सिलेंडर की जमानत और फिटिंग शुल्क के लिए होती है। इस योजने के तहत ग्राहकों को चूल्हा खुद खरीदना होता है। उन पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए सरकार चूल्हे और पहले भरे हुए सिलेंडर की कीमत मासिक किस्तों में भरने की छूट देती है।

...

Featured Videos!