अब घर बैठे बदल सकेंगे आधार में घर का पता और फोन नंबर

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 09:21 PM IST


अब घर बैठे बदल सकेंगे आधार में घर का पता और फोन नंबर

आधार सेवा केंद्र सुविधा का लाभ आप सुबह साढ़े ९ बजे से शाम ६ बजे तक ले सकते है। ये केंद्र मंगलवार को बंद रहेगा।
Sep 3, 2019, 12:42 pm ISTNationAazad Staff
Aadhar Card
  Aadhar Card

आज के समय में आधार किताना जरुरी है ये बताने की जरुरत नही है। हालांकि इस कार्ड में अगर कुछ गलत होता है तो उसे सही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और तो और लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है। लेकिन अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने या उसे अपडेट (Update) कराने के लिए आपको लंबी कतारों में लगने की जरुरत नहीं पड़ेगी।  भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के ७ शहरों में आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) शुरु किया है। ये सेवा केंद्र पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Seva Kendras) की ही तरह काम करेंगे। जिसकी मदद से एक आवेदक विभिन्न सर्विसेज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।  

आधार सेवा केंद्र को पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर ही खोला जाएगा। ये एक खास किस्म का केंद्र होगा, जहां हर दिन करीब १ हजार लोगों की सेवा संबंधी अनुरोध को पूरा किया जा सकेगा। इसके माध्य से आधार बनवाना तो आसान हो ही जाएगा साथ ही आप अपना नाम अपडेट, एड्रेस अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, ई-मेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, जेंडर अपडेट और बायोमीट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस) करा सकते हैं।

ये आधार सेवा केंद्र (ASK) दिल्ली (Delhi), चेन्नई (Chennai), भोपाल (Bhopal), आगरा (Agra), हिसार (Hisar), विजयवाड़ा (Vijayawada) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में शुरु हो गए हैं। वहीं पटना और गुवाहाटी में भी इसे जल्द ही शुरु किया जाना है।

यू.आई.डीए.आ.ई (UIDAI)  का लक्ष्य है कि अगले कुछ महीनों में  ये सेवा देशभर में ११४ स्थानों पर शुरु करना। जिसमें देशभर के ५३ शहरों में यह सेवा शुरू की जाएगी जिस पर ३०० से ४०० करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

ऐसे लें ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट

सबसे पहले आप यू.आई.डी ए.आई (UIDAI) की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए

यहां होम पेज खुलेगा। इसमें पहला सेक्शन है My Aadhaar  दिखेगा और उसी के नीचे दूसरे नंबर पर Book an Appointment ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

अब बुकिंग का पेज खुलेगा. यहां अपना सिटी या लोकेशन चुनें। अब नए पेज में अपनी जरूरत के मुताबिक सेवा का चुनाव करें।

यहां आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होता है। इसके बाद ओटीपी (OTP) जेनरेट होगा। इसके बाद आगे आपको ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट डिटेल मिल जाएगा।

...

Featured Videos!