आधार की गोपनीयता को यूआईडीएआई ने किया और मजबूत

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 12:19 PM IST


आधार की गोपनीयता को यूआईडीएआई ने किया और मजबूत

बारकोड का इस्तेमाल आधार के 12 अंकों का खुलासा किए बिना ही ऑफलाइन सत्यापन किया जा सकेगा।
Apr 19, 2018, 2:05 pm ISTNationAazad Staff
aadhar card
  aadhar card

आधार की प्राइवेसी को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नया कोर्ड शामिल किया है जिसकी सहायता से आधार को और अधिक सुरक्षित किया जा सकेगा। UIDAI ने  क्‍यूआर कोड (QR code) उपलब्‍ध कराया है जिसे सुरक्षा के लिहाज से अच्छा माना जा रह है। जानकारी के मुताबिक आधार धारक की विश्‍वसनीयता को इसके जरिए ही सुनिश्‍चित किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया में आधार नंबर का खुलासा नहीं होगा और न ही बायोमेट्रिक्‍स का।

नया क्‍यूआर कोड जो अब फोटो के साथ आता है, का उपयोग ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है। इससे व्‍यक्‍तिगत डेटा की हैकिंग नहीं हो पाएगी। अब 12-अंको वाले आइडेंटीफिकेशन नंबर को छिपाकर अपनी पहचान बताई जा सकेगी। यानि केवल गैर-संवेदनशील विवरण जैसे नाम, पता, फोटो जन्‍म की तारीख को बताना होगा। इसे ऑफलाइन यूजर वेरिफिकेशन के लिए उपयोग किया जा सकता है।

...

Featured Videos!