Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 07:04 PM IST
अगर आपने भी आधार स्मार्ट कार्ड बनवाया हुआ है, तो ये खबर आपके लिए खास है। दरसल यूआईडीएआई ने ट्वीट कर ये चेतावनी जारी की है देश में अब प्लास्टिक आधार या आधार स्मार्ट कार्ड या PVC कार्ड मान्य नहीं होगा। ज्ञात हो कि फरवरी २०१८ में यूआईडीएआई ने आधार स्मार्ट कार्ड से संबंधित एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी कि इस तरह के कार्ड का इस्तेमाल आपको नुकसान पहुंचा सकता है। अथॉरिटी ने कहा था कि ऐसे कार्ड से आपकी आधार डिटेल्स की प्राइवेसी पर खतरा है इसलिए इनका इस्तेमाल ना किया जाए।
यूआईडीएआई के अनुसार प्लास्टिक आधार कार्ड कई बार काम नहीं करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्लास्टिक आधार की अनऑथराइज्ड प्रिन्टिंग के चलते क्यूआर (QR) कोड अमान्य हो जाता है। इतना ही नहीं, आधार स्मार्ट कार्ड में मौजूद आपकी निजी जानकारी के बिना आपकी अनुमति के शेयर किए जाने का भी खतरा है।
प्लास्टिक या पीवीसी शीट पर आधार की प्रिन्टिंग के नाम पर देश भर में लोगों से ५० रुपये से लेकर ३०० रुपये तक वसूल किए जा रहे हैं। इतना ही नही कहीं-कहीं तो इससे भी ज्यादा चार्ज लिया जा रहा है। इसलिए यूआईडीएआई ने ये कदम उठाया। यूआईडीएआई ने अपने बयान में कहा कि ओरिजनल आधार के अलावा एक साधारण पेपर पर डाउनलोड किया हुआ आधार और एमआधार भी अब पूरी तरह से मान्य (वैलिड) हैं।
...