UGC NET June 2019 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां करें आवेदन

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 09:23 AM IST

UGC NET June 2019 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां करें आवेदन

UGC NET की प्रकिया आज से शुरु हो चुकी है। उम्‍मीदवार जून में होने वाली UGC NET परीक्षा के लिए ३०मार्च २०१९ तक आवेदन कर सकते है।
Mar 1, 2019, 3:49 pm ISTNationAazad Staff
UGC NET
  UGC NET

 यूजीसी(राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) नेट जून २०१९ के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।  योग्य उम्मीदवार यूजीसी नेट जून २०१९  परीक्षा (UGC NET JUNE 2019 Exam) के लिए रजिस्ट्रेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in  पर जा कर आवेदन कर सकते है।

यूजीसी नेट जून २०१९  (UGC NET JUNE 2019) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया ३० मार्च २०१९ रात ११:५० बजे तक चलेगी और उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार ७ अप्रैल से १४ तक कर सकते हैं। जिसके एडमिट कार्ड १५  मई २०१९ को जारी होंगे।

यूजीसी नेट जून  २०१९  के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा २०, २१, २४, २५, २६ और २८ जून २०१९ को कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह९:३० बजे से दोपहर १२:३० बजे तक और दूसरी शिफ्ट  २: ३० बजे से शाम ५:३० बजे तक चलेगी।

बता दें कि इस बार यूजीसी नेट परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट ugcnetonline.in पर जाकर कोर्स से संबंधित नए सिलेबस को देख लें। यह भी बता दें कि नए नियम के तहत अब उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा के दोनों पेपरों में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। पहले पेपर के बाद उम्मीदवारों को ब्रेक मिलता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और परीक्षा ३ घंटे के सिंगल सेशन में ही खत्म होगी।

...

Featured Videos!