UGC NET 2019 का नोटिफिकेशन जारी, १ मार्च से करें आवेदन

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:18 PM IST

UGC NET 2019 का नोटिफिकेशन जारी, १ मार्च से करें आवेदन

जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चररशिप के लिए काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) यूजीसी नेट का नोटिपिकेसन जारी कर दिया गया है। इसके लिए उम्मीदवार एक मार्च से आवेदन कर सकते है।
Feb 23, 2019, 1:14 pm ISTNationAazad Staff
UGC NET
  UGC NET

जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चररशिप के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है यूजीसी नेट जून २०१९ (UGC NET June 2019) परीक्षा के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार १ मार्च २०१९ से ३० मार्च तक एनटीए (NTA) के ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (UGC NET Application) कर सकते हैं।

एनटीए (NTA) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट २०१९ परीक्षाओं (UGC NET 2019 Exam) का आयोजन २० जून, २१, २४, २५, २६, २७ और २८ जून २०१९ को किया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड १५ मई २०१९ तक जारी किए जाएंगे।

इसकी परीक्षा १६ जून को आयोजित की जाएगी। सीएसआईआर ने यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए २५ फरवरी से १८ मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए एमएससी या समकक्ष में सामान्य वर्ग के लिए कम से कम ५५ प्रतिशत और एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए कम से कम ५० प्रतिशत अंक होने चाहिए।

सामान्य वर्ग के लिए १००० रुपये, ओबीसी के लिए ५०० रुपये और एससी, एसटी के लिए २५०  रुपये शुल्क तय किया गए है। आवेदक की आयु एक जनवरी २०१९ से २८ वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

...

Featured Videos!