Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 09:56 AM IST
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए) ९ सितंबर, २०१९ से यू.जी.सी नेट (UGC) २०१९ दिसंबर परीक्षा का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन ९ सितंबर, २०१९ को एजेंसी द्वारा जारी की जाएगी। इसके बाद रजिसट्रेशन प्रक्रिया एन.टी.ए की आधिकारिक साइट ntanet.nic.in पर शुरू होगी। कैंडिडेट जो यू.जी.सी नेट २०१९ दिसंबर परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें अंतिम तिथि यानी ९ अक्टूबर २०१९ से पहले परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।
महत्वपूर्ण तारीख
नेट दिसंबर २०१९ (UGC NET 2019)
रजिस्ट्रेशन के शुरू होने तारीख - ९ सितंबर, २०१९
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- ९ अक्टूबर, २०१९
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- ९ नवंबर, २०१९
परीक्षा की तारीख- ३ दिसंबर
रिजल्ट घोषित होने की तारीख-३१ दिसंबर,२०१९
ऐसे करें आवेदन
१: सबसे पहले एन.टी.ए (NTA)के ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
२: होमपेज पर दिख रहे 'NTA UGC NET 2019 December registration' लिंक पर क्लिक करें।
३: मांगी गई जानकारी भरें।
४: अप्लाई करके आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल रख लें। यह भविष्य में काम आएगा।
...