Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:07 AM IST
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा २० जून से २८ जून के बीच नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिन अभ्यार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा का फॉर्म भरा है उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है। एनटीए ने अपने वेबसाइट पर नेट फॉर्म में करैक्शन के लिए लिंक (https://ntanet.nic.in/ntanetcms/public/home.aspx) ओपन कर दिया है। अगर आपको लगता है कि आपने फॉर्म भरने के दौरान कुछ गलतियां की है तो उसे सुधार करने का आपको मौका दिया जा रहा है। आप अपने फॉर्म में करैक्शन कर सकते है और ये मौका आपको १४ अप्रैल तक दिया गया है।
बता दें कि यूजीसी नेट एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card) १५ मई को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं परीक्षा का आयोजन २०-२१ और फिर २४ से लेकर २८ जून तक होंगे। परीक्षा के लिए आवेदकों को कुल १८० मिनट यानी ३ घंटे का समय दिया जाएगा।
परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह ९.३० बजे से दोपहर १२.३० बजे तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम २.३० बजे से शाम ५.३० बजे तक होगी। परीक्षा के परिणाम की घोषणा १५ जुलाई २०१९ तक कर दी जाएगी। यूजीसी नेट जून २०१९ परीक्षा नए सिलेबस के आधार पर ही होगा। इसलिए आवेदकों को यूजीसी वेबसाइट पर अपने कोर्स से संबंधित नए सिलेबस को देख लेना चाहिए। इसके अलावा एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव किया गया है।
पहले यूजीसी नेट एग्जाम में पहले पेपर के बाद अभ्यर्थियों को कुछ समय का ब्रेक मिलता था। लेकिन अब यूजीसी नेट जून २०१९ प (UGC NET 2019 June) में ऐसा कोई ब्रेक नहीं मिलेगा और एग्जाम ३ घंटे का सिंगल सेशन में ही खत्म होगा।
...