Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:36 PM IST
यूजीसी नेट की परीक्षा मे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की घड़ी नजदीक आ गई है। इस साल परीक्षा 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9: 30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक है। हालांकि इस साल परीक्षा ऑनलाई (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) आयोजित कराई जा रही है। यूजीसी नेट की परीक्षा इस साल राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कराई जा रही है।
यूजीसी नेट के प्रवेश पत्र 19 नवंबर 2018 को जारी कर दिए गए है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना प्रवेश प्रत्र डाउनलोड नहीं किया है वे यूजीसी की वेबसाइट ntanet.nic.in पर जा कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि रिजल्ट 10 जनवरी, 2019 को घोषित किया जाएगा।
परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। हालांकि पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, फीस संरचना और कागज की भाषा पिछले वर्ष के समान ही रहेगी। यह 100 मार्क्स का होगा और इसमें 50 आब्जेक्टिव टाइप कंपल्सरी क्वेस्चन होंगे। प्रत्येक सवाल 2-2 नंबर के होंगे और इससे कैंडिडेट की शिक्षण/अनुसंधान क्षमता का मूल्यांकन होगा। यह पेपर एक घंटे का होगा ( दिन के 9.30 बजे से 10.30 बजे तक)
पेपर 2: यह 100 मार्क्स का सवाल होगा और इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप कंपल्सरी क्वेस्चन होंगे। प्रत्येक सवाल 2-2 नंबर के होंगे और कैंडिडेट द्वारा चुने गए विषय के आधार पर होंगे। इसकी अवधि दो घंटे की होगी। गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होंगी।
परीक्षा केंद्र में जाने से पहले इन बातों का रखे ध्यान -
परीक्षा केंद्र परिसर में जाने से पहले अभ्यार्थी को मोबाईल, ब्लूटुथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेपर, घड़ी, आदि इलेक्ट्रोनिक व अन्य चीजों को ले जाने पर प्रतिबंद है। अभ्यर्थियों को पेन और पेपर परीक्षा केंद्र में ही दिए जाएंगे। परीक्षा कें दौरान जो उम्मीदवार निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उनका रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा।
...