यूजीसी नेट दिसंबर 2018: यूजीसी नेट ने जारी किया शेड्यूल, 18 से 22 दिसंबर तक होगी परीक्षा

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 03:22 PM IST

यूजीसी नेट दिसंबर 2018: यूजीसी नेट ने जारी किया शेड्यूल, 18 से 22 दिसंबर तक होगी परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट 2018 दिसंबर सत्र के दौरान होने वाली परीक्षा तिथियों में कुछ संशोधन किया है। जिसके तहत परीक्षा अब 18 से 22 दिसंबर तक दो पारियों में आयोजित कराई जाएगी।
Oct 24, 2018, 1:46 pm ISTNationAazad Staff
UGC NET
  UGC NET

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट (दिसंबर 2018) की ऑनलाइन एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। नेट एग्जाम 18 से 22 दिसंबर तक दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। प्रथम शिफ्ट सुबह 9.30 से 1.00 बजे तथा द्वितीय शिफ्ट दोपहर 2.30 से 6.00 बजे तक होगी।

प्रवेश पत्र पर दर्ज तिथि औऱ शिफ्ट के अनुसार ही अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र में समय पर नहीं पहुंचने पर आवेदन रद कर दिया जाएगा। अभ्यार्थियों को प्रथम शिफ्ट में सुबह 8.30 बजे तथा द्वितिय शिफ्ट के लिए दोपहर 1.30 बजे तक सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।

नेट परीक्षा का प्रवेश पत्र 19 नवंबर से किया जाएगा जारी -

नेट परीक्षा का प्रवेश पत्र 19 नवंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवार को आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता होगी। प्रवेशपत्र की फोटो और हस्ताक्षर में किसी भी तरह की कमी होने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन डेस्क से 25 नवंबर तक सुबह 10.00 से शाम 5.00 बजे तक संपर्क कर सकते है।

...

Featured Videos!