Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:24 PM IST
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से दिसंबर में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड आज जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यार्थी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ntanet.nic.in पर जाना होगा। आपको बता दे कि नेट एग्जाम 18 से 22 दिसंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बता दें कि किसी विद्यार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत या परेशानी हो रही है तो इसके लिए एनटीए से संपर्क कर सकते हैं। एनटीए की वेबसाइट पर फोन नंबर अंकित किए गए हैं। जिसके माध्यम से समस्या का समाधान मिल सकेगा।इसके साथ ही एजेंसी ने वेबसाइट पर इस बात की पुष्टी की है कि किसी भी परीक्षार्थी को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
एनटीए द्वारा जारी परीक्षा और शिफ्ट कार्यक्रम के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा 18 दिसंबर 2018 से शुरू होगी। परीक्षा 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 20 दिसंबर, 21 दिसंबर, और 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा के प्रत्येक दिन, दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा 9:30 से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 से शाम 6 बजे तक होगी।
बता दें कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र और शहर का नाम अंकित होगा। प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के विवरण में विसंगति के किसी भी मामले में तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत संपर्क किया जाना चाहिए.इसके लिए एनटीए ने 25 नवंबर तक का समय दिया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र नहीं भेजेगी। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से अपने स्वयं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
• सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
• वेबसाइट पर दिए गए Net Admit Card 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
• मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
• आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
• अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, भविष्य के लिए आप एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं।