UGC ने विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली जल्द किए जाने के दिए आदेश

Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 11:50 PM IST

UGC ने विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली जल्द किए जाने के दिए आदेश

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों को असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली में तीव्रता करने के आदेश दिए है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वार १३ प्वाइंट रोस्टर को खारिज कर दिए जाने के बाद एक बार फिर से २०० प्वाइंट रोस्टर को लागू कर दिया गया है। जिसके बाद से यूजीसी शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया में तेजी करने को कहा गया है।
Mar 11, 2019, 10:54 am ISTNationAazad Staff
UGC
  UGC

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली जल्द शुरू करने का आदेश दिया है। यूजीसी की ओर से इस संबंध में आदेश की एक कॉपी सभी विश्वविद्यालयों को भेजी जा चुकी है।

यूजीसी ने सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर्स की बहाली में तेजी करने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग (एमएचआरडी) से एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक यूजीसी को २०० प्वाइंट रोस्टर को दुबारा से पारित किए जाने के बाद अध्यादेश की कॉपी भी भेजी गई है। इस आदेश में विभाग ने यूजीसी से कहा है कि प्रोफेसर्स की नियुक्ति में २००प्वाइंट रोस्टर का कड़ाई से पालन होना चाहिए।

गौरतलब है कि देश में १३ प्वाइंट रोस्टर को लेकर काफी विवाद हुआ था इसका विपक्षी दलों के साथ साथ देश भर में विरोध किया जा रहा था।इसे हटाने के लिए पांच मार्च को भारत बंद भी किया था। सरकार लगातार कह रही थी कि १३ प्वाइंट रोस्टर को खत्म करने के लिए अध्यादेश लाया जाएगा। गुरुवार को सरकार ने अध्यादेश लाकर १३ प्वाइंट रोस्टर को खत्म कर दिया है।  जिसकी जगह एक बार फिर से २०० प्वाइंट रोस्टर को लागू कर दिया गया है।

१३ प्वाइंट रोस्टर में विभाग को एक इकाई माना जाता था और उसी के अनुरूप आरक्षण का प्रावधान था. वहीं, २०० प्वाइंट रोस्टर में विश्वविद्यालय को एक इकाई के तौर पर माना जाता है।

...

Featured Videos!