Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 04:16 PM IST
देश में ओपेन कोर्स चलाने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक अच्छी खबर है दरसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के २४ संस्थानों को ओपेन कोर्स चलाने के लिए मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब वह बगैर यूजीसी की अनुमति के कोई भी नया कोर्स शुरू कर सकेंगे। हालांकि अन्य संस्थानों के लिए किसी भी कोर्स को शुरू करने से पहले यूजीसी की अनुमति लेनी जरुरी होगी। बता दें कि फिलहाल मौजूदा समय में देश के करीब दो सौ उच्च शिक्षण संस्थान ओपेन कोर्स संचालित कर रहे है।
बता दें कि यूजीसी ने इसे लेकर संस्थानों की एक ग्रेडिंग व्यवस्था बनाई है। जिसमें सिर्फ ए ग्रेड वाले संस्थान ही बगैर किसी अनुमति के ओपेन कोर्स चला सकेंगे। इनमें वह सभी कोर्स शामिल होंगे, जो संस्थान में नियमित रूप से पढ़ाए जा रहे है।
इन संस्थानों को मिली अनुमति
यूजीसी ने इस बीच जिन प्रमुख संस्थानों को बगैर अनुमति किसी भी कोर्स को चलाने की अनुमति दी है, उनमें दिल्ली का इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फारेन ट्रेड, मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित एलएनआईपीई, हरियाणा का कुरक्षेत्र विवि, पंजाब के अमृतसर स्थित गुरुनानक देव विवि, आदि प्रमुख है।
...