Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 01:00 AM IST
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) औऱ एआईसीटीई की तरफ से मिलने वाली फेलोशिप एवं स्कॉलरशिप की राशि अब स्टूडेंट्स के सीधे बैंक खाते में आएगी। स्कॉलरशिप की राशि को हर महीने की 30 तारीख को छात्रों के बैक खातों मे जमा कर दिया जाएगा। इसके लिए एचआरडी मंत्रालय ने एक नया सिस्टम जारी किया है।
दोनों ही संस्थानों की फेलोशिप और स्कॉलरशिप मिलने में होने वाली देरी व शिकायतों को देखते हुए एचआरडी मंत्रालय ने यह फैसला किया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब से किसी भी छात्र-छात्रा को देरी से स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से 30 नवंबर को पहली किस्त जारी कर दी गई है। बकाया फेलोशिप राशि के भुगतान के लिए 250 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। आपको बता दें कि देश में हर साल करीब 2.44 लाख छात्रों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, यूजीसी और एआईसीटीई के माध्यम से स्कॉलरशिप एवं फेलोशिप मिलती है। इस पर केंद्र सरकार सालाना 4000 करोड़ रुपए खर्च करती है। इनमें जेआरएफ से लेकर प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप जैसी प्रतिष्ठित फेलोशिप भी शामिल हैं।
...