कांग्रेस नेता उदित राज का EVM को लेकर विवादित बयान, कहा- क्या सुप्रीम कोर्ट भी धांधली में है शामिल

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:06 PM IST


कांग्रेस नेता उदित राज का EVM को लेकर विवादित बयान, कहा- क्या सुप्रीम कोर्ट भी धांधली में है शामिल

कांग्रेस नेता उदित राज आजकल अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। उदित राज ने एक बार फिर ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
May 22, 2019, 2:15 pm ISTNationAazad Staff
Udit Raj
  Udit Raj

लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम का मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्षी दलों के नेता लगातार ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं और इस बहाने सत्ताधारी दल और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले उदित राज ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर विवादित टिप्पणी कर दी है।

उदित राज ने ट्वीट कर लिखा - सप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता की वीवीपैट की सारी पर्चियों को गिना जाए क्या वो भी धाँधली में शामिल है।चुनावी प्रक्रिया में जब लगभग तीन महीने से सारे सरकारी काम मंद पड़ा हुआ है तो गिनती में दो- तीन दिन लग जाए तो क्या फ़र्क़ पड़ता है। बता दें कि उदित राज ने इस ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को टैग किया है।

इस दौरान उदित राज ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बिक चुका है। उदित ने ट्वीट कर लिखा भाजपा को जहां-जहां ईवीएम बदलनी थी बदल ली होंगी, इसीलिए तो चुनाव सात चरणों में कराया गया। और आपकी कोई नहीं सुनेगा चिल्लाते रहिए, लिखने से कुछ नहीं होगा, रोड पर आना पड़ेगा। अगर देश को इन अंग्रेजों के गुलामों से बचाना है तो आन्दोलन करना पड़ेगा।

मालूम हो कि १०० फीसदी पर्ची मिलान की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया था जिसके बाद उदित राज ने सुप्रीम पर आरोप लगाते हुए इस तरह का विवादित बयान दिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार यानी २३ मई को घोषित होंगे लेकिन इसके पहले ईवीएम को लेकर विपक्षी दल तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।

...

Featured Videos!