उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर राहुल गांधी और ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:23 PM IST


उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर राहुल गांधी और ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं

देशभर के तमाम कार्यालय पर शिवसेना जश्न मनाने की तैयारी में जुटी
Jul 27, 2018, 12:46 pm ISTNationAazad Staff
Uddhav Thackeray
  Uddhav Thackeray

शिवसेना और भाजपा के बीच की दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों पार्टियों के बीच पिछले कुछ महीनों से दोनों पार्टियों के बीच ताना कसी चल रही हैं। कांग्रेस शिवसेना से नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर ठाकरे की खुशी और अच्छे स्वास्थ के लिए कामना की है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा कि श्री उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं। शिवसेना और भाजपा के बीच बढ़ती तनातनी के बीच उनकी इस शुभकामनाओं के कई मायने निकल कर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा और शिवसेना में टकराव शुरू हो गया है। दोनों दल विधानसभा चुनाव में अलग-अलग उतरे थे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

उद्धव ठाकरे के जन्मदिन को लेकर मुंबई से लेकर देशभर के तमाम कार्यालय पर शिवसेना जश्न मनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं बीजेपी की नाकामी को लेकर हमला भी कर रही है। हालांकि ये तो साफ हो चुका है कि आगामी चुनाव में शिवसेना एवं भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी।

...

Featured Videos!