UCEED 2019 का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:27 AM IST


UCEED 2019 का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

UCEED (अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम) एक परीक्षण केंद्र आधारित, कंप्यूटर परीक्षा है। इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे की थी। उम्मीदवार अपना रिजल्ट uceed.iitb.ac.in पर जा कर देख सकते है।
Mar 1, 2019, 4:12 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम (UCEED 2019) रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार अपना रिजल्ट UCEED की आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्‍यर्थियों  IIT बांबे, IIT गुवाहाटी और IITDM जबलपुर के डिजाइन कोर्स में दाखिला ले सकेंगे।

पिछले साल UCEED २०१९ में कुल १२४१४ उम्‍मीदवारों ने हिस्सा लिया था इनमें २९३० ने परीक्षा क्‍वालिफाई किया है। इस परीक्षा में क्‍वालिफाई करने के बाद अभ्‍यर्थियों को अब B. Des एडमिशन के लिए अलग से अप्‍लाई करना होगा।

ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड-

चरण १: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर लॉग ऑन करें।

चरण २: उम्मीदवार पोर्टल लिंक’ पर क्लिक करें।

चरण ३: अब लॉगिन पर क्लिक करें।

चरण ४: प्रदान किए गए फ़ील्ड में, आवश्यक विवरण दर्ज करें।

चरण ५: आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

...

Featured Videos!