सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 04:17 PM IST

सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी

नई दरों को इस वर्ष के एक जनवरी से लागू कर दिया गया है।
Mar 8, 2018, 10:40 am ISTNationAazad Staff
Arun Jaitley
  Arun Jaitley

केंद्र सरकार ने देश के करीब 1.10 करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत अब सरकारी कर्मचारियों को 5 फीसदी की जगह 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।  बता दें कि नई दरों को इसी साल के एक जनवरी से लागू माना जाएगा। लिहाजा इसके सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को एक जनवरी से अब तक महंगाई भत्ता जोड़कर मिलेगा। इसके साथ ही किस्त को भी जारी करने का फैसला किया गाय है।

इस फैसले के बाद से केंद्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों अैर 61.17 पेंशन भोगियों को फायदा होगा. इस फैसले के बाद सरकारी खजाने पर सालाना 6,077.72 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर ही इसे पारित किया गया है। जारी के लिए बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) एक प्रतिशत बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया था. इस फैसले से 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशन भोगियों को लाभ हुआ।

...

Featured Videos!