Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 07:20 AM IST
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां हिंसा का आरोप तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर लगाती आ रही है तो वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी इन तमाम आरोपों को निराधार बताने में लगी हैं। इन सब के बीच एक बार फिर से बंगाल में सोमवार भाजाप कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला सामने आया है। हावड़ा के आमटा स्थित सरपोटा गांव में भाजपा कार्यकर्ता समातुल दोलुई का शव पेड़ से लटकते हुए मिला।
तो वहीं उत्तर २४ परगना के कांकिनारा क्षेत्र में सोमवार रात देसी बम से इलाके में हमला किया गया है जिसके तहत दो लोगों की जान चली गई जबकि चार लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक घटना के बाद एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने कल रात एक कच्चे बम से इलाके में हमला किया। इलाके में डकैतियां भी हुई हैं। लोगों ने प्रशासन से मदद की मांग की है।
आपको बता दें कि यह वहीं इलाका जहां पिछले दिनों भाजपा और टएमसी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। ये इलाका आजकल चुनावी हिंसा को लेकर भी काफी सुर्खियों में है। लोक सभा चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की जिसके बाद मामला और भी हिंसक हो गया है। उल्लेखनीय है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को १८ सीटें मिली हैं और टीएमसी को २२ सीटें।
बहरहाल राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र की मोदी सरकार भी अलर्ट है। बीते दिन बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की हालत को लेकर चर्चा भी की।
...