Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:44 AM IST
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शनिवार को भयंकर आग लग गई। आग लगने के बाद इसकी चपेट में आई एक महिला और उसके तीन बच्चे बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने धुएं से दम घुटने के कारण महिला और उसके दो बच्चों की मौत की पुष्टी की। मरने वालों के नाम नाम नीता (२७), लकी (५) और यशिका (७) बताए जा रहे है।
बताया जा रहा है कि लोगों ने खिड़की तोड़ कर सीढ़ी के सहारे रेस्क्यू करने की कोशिश भी की, लेकिन दो बच्चे सहित महिला को नहीं बच्चाया जा सका। बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं ऐसे में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल में नहीं थे। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
...