बेंगलूरु एयर शो से पहले बड़ा हादसा, रिहर्सल के दौरान दो एयरक्राफ्ट हुए क्रैश

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 11:01 AM IST

बेंगलूरु एयर शो से पहले बड़ा हादसा, रिहर्सल के दौरान दो एयरक्राफ्ट हुए क्रैश

बेंगलुरु एयर शो से पहले रिहर्सल के दौरान वायु सेना के दो सूर्य किरण एयरक्राफ्ट क्रैश हो गए। इस हादसे में दोनों विमानों के पायलट सुरक्षित बच गए। हादसे की वजह का फिलहाल पता लगाया जा रहा है।
Feb 19, 2019, 1:22 pm ISTNationAazad Staff
Aircraft
  Aircraft

बेंगलुरू में मंगलवार को एयर शो की तैयारी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। एयरशो के दौरान वायुसेना के दो सूर्यकिरण जेट एयरक्राफ्ट (Suryakiran Jet Aircraft) क्रैश हो गया है। गनीमत है कि इस हादसे में दोनो पायलट सही सलामत बचा लिए गए हैं। हादसा बेंगलुरू के येलहंका एयरबेस (Yelahanka Airbase) पर हुआ है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक आम नागरिक को चोट आई है। विमान के गिरते वक्त पायलटों ने खुद को विमान से इजेक्ट कर लिया था। हादसे का कारण दो विमानों का आपस में टकराना बताया जा रहा है। विमान एक लाइन में उड़ने का अभ्यास कर रहे थे इसी बीच दो विमान टकरा गए। हालांकि पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद को विमान से इजेक्ट कर लिया। गनीमत रही कि विमान आबादी वाले इलाके में नहीं गिरा।

बताया जा रहा है कि 'एयरो इंडिया २०१९ (Aero India 2019) की रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ है। बुधवार से एयर शो की शुरुआत होने जा रही है जो २४ फरवरी तक चलेगा। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के येलहंका सैन्यअड्डे पर किया जाएगा। इस एयरो शो में वैश्विक और भारतीय एयरोस्पेस की प्रौद्योगिकीयों और उत्पादों को पेश किया जाएगा।

...

Featured Videos!