Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 03:04 AM IST
पत्रकारों के साथ आय दिन मार-पीट जैसी घटना सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के शामली में स्थित धीमनपुरा के पास बुधवार तड़के मालगाड़ी के डिब्बे उतरने की रिपोर्टिंग करने गए टीवी पत्रकार की रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने जमकर पिटाई की। पत्रकार का नाम अमित शर्मा है जिसे जीआरपी के एसएचओ राकेश कुमार ने पीटा है। पत्रकार के मुताबिक पुलिस ने उसे लात-घूंसों से मारा और पेट पर पंच किया और भद्दी गालियों की बौछार की।
जब पिटाई का मामला मीडिया में उछला तो उधर, यह मामला सामने आने के बाद जीआरपी शामली पर गाज गिरी है। पत्रकार अमित शर्मा को पीटने के आरोप में डीजीपी ने इन्स्पेक्टर जीआरपी शामली को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही, एसपी जीआरपी मुरादाबाद को जांच सौंपी गई है।
पत्रकार अमित शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने पूर्व रेलवे में जीआरपी के खिलाफ अवैध वेंडरिंग की स्टोरी चलाई थी. जिसके कारण थाना प्रभारी जीआरपी राकेश कुमार खार खाए हुए थे। इसी दरम्यान शामली शहर के धीमानपुरा फाटक के पास ट्रैक बदलने के दौरान मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसी को जब कवर करने पहुंचे तो एसएचओ राकेश कुमार की मौजूदगी में उनकी पिटाई कर दी. जीआरपी थाना प्रभारी ने उसका मोबाइल छीन लिया और थाने ले जाकर अमानवीय टार्चर किया गया।
...