TN HSC 12th का रिजल्ट घोषित

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:35 PM IST

TN HSC 12th का रिजल्ट घोषित

तेलंगाना बोर्ड ने इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट तेंलगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Apr 19, 2019, 3:19 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

तमिलनाडु के डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE) ने १२वीं यानी एचएससी परीक्षा (TN Class 12 HSC Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट  tnresults.nic.in, dge.tn.nic.in और dge.tn.gov.in. पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

बता दें कि १२वीं की परीक्षा में लगभग ९ लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं। उम्मीदवारों में ५ लाख के आसपास छात्राएं हैं और ४ लाख छात्र हैं। चेन्नई में परीक्षा के लिए ५०,०० से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा का आयोजन १५६ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था।  बता दें, पिछले साल ९१.१ प्रतिशत छात्रों ने कक्षा १२वीं की परीक्षा पास की थी। जिसमें ८७.७ प्रतिशत लड़के और  ९४.१ प्रतिशत लड़कियां थी। बता दें कि परीक्षा का आयोजन बोर्ड ने १ मार्च से १९ मार्च तक किया था।

कैसे देखें अपना रिजल्ट

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in या dge.tn.nic.in पर जाएं पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक TN HSC Result पर क्लिक करें।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें।

...

Featured Videos!