सबरीमाला: दर्शन के लिए केरल पहुंचीं तृप्ति देसाई का विरोध, कोच्चि एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पाईं

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:30 PM IST

सबरीमाला: दर्शन के लिए केरल पहुंचीं तृप्ति देसाई का विरोध, कोच्चि एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पाईं

शनिवार से 2 महीने के लिए सबरीमाला के कपाट एक बार फिर से खोले जाएंगे। इस दौरान मंदिर में सालाना पूजा अर्चना होगी। बहरहाल मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर अब भी राज्य में स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई भी केरल पहुंच चुकी है।
Nov 16, 2018, 10:33 am ISTNationAazad Staff
Trupti Desai
  Trupti Desai

सबरीमाला मंदिर जाने के लिए आज सुबह पांच बजे इंडिगो फ्लाइट से केरल के कोच्चि में पहुंची तृप्ति देसाई को हवाई अड्डे पर भारी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से कहा कि वे देसाई को वहां से लेकर जाएं नहीं तो पूरे इलाके में तनाव बढ़ जाएगा। हालांकि, पुलिस ने देसाई को एक होटल में शिफ्ट करने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उसे एयरपोर्ट से बाहर निकालने से इनकार करते हुए उसे वापस जाने को कहा।

करीब तीन घंटे से भी ज्यादा वक्त तक तृप्ती देसाई हवाई अड्डे पर विरोध का सामना करती रही। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राज्य सरकार ने गुरुवार रात से 7 दिनों के लिए 4 जगहों इलावुनकल, नीलक्कल, पंबा और शनिदानम में धारा 144 लागू कर दिया है।

तृप्ति ने शनिवार को मंदिर में दर्शन के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी थी। विरोध के बीच तृप्ति ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को हिंसा नहीं करनी चाहिए। अगर सरकार हमें सुरक्षा नहीं देगी, तब भी मंदिर जाएंगे। हमें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब तक सबरीमाला मंदिर के कपाट को दो बार खोला जा चुका है लेकिन, हिंसक विरोध के चलते कोई भी ऐसी महिला मंदिर में दर्शन करने नहीं जा सकी है, जिसकी उम्र 12-50 वर्ष के बीच हो। प्रशासन ने गुरुवार को फैसला किया कि मीडियाकर्मियों को शुक्रवार सुबह से पंबा जाने की इजाजत दी जाएगी। इलावुनकल और नीलक्कल में जिन श्रद्धालुओं को रोका गया है, उन्हें शुक्रवार दोपहर बाद आगे बढ़ने की परमिशन मिलेगी।

...

Featured Videos!