राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्रक, दो डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रक ड्राइवर की मौत

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 05:01 PM IST


राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्रक, दो डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रक ड्राइवर की मौत

गोधरा और रतलाम के बीच त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से ट्रक की टक्कर हो जाने से ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
Oct 18, 2018, 12:33 pm ISTNationAazad Staff
Train
  Train

मध्‍य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल में एक बेकाबू ट्रक ने त्रिवेंद्रम से निजामुद्दीन की ओर जा रही त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस की भीड़त हो गई है। जिसमें ट्रेन के दो कोच बी-7 व बी-8 पटरी से उतर गए। हादसा सुबह 6:44 बजे के करीब हुआ। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। ट्रेन में यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

बहरहाल प्रभावित कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में भेज दिया गया है। रेल मंत्रालय के कॉरपोरेट संचार निदेशक राजेश दत्त बाजपेई ने मीडिया को बताया कि यह घटना गुरुवार को सुबह लगभग 6.44 बजे उस समय हुई, जब एक ट्रक क्रॉसिंग गेट को तोड़ते हुए हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस के बी7 और बी8 डिब्बों से जा टकराया। बता दें कि दुर्घटना के वक्त रोड ट्रैफिक के लिए रेल फाटक बंद किया गया था। राहत और बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना से प्रभावित यात्रियों को दूसरे डिब्बों में यात्रा कराई जा रही है।

इस दूर्घटना के बाद से इस ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गयई है। जम्मूतवी और उज्जैन-दाहोद मेमू ट्रेन रतलाम स्टेशन पर खड़ी है। वहीं अवध एक्सप्रेस, दाहोद-भोपाल डेमू ट्रेन भी नहीं आई है। इसके अलावा इंदौर-पुणे सहित कई ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है।

...

Featured Videos!