Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 04:05 AM IST
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष ‘के. चंद्रशेखर राव’ (केसीआर) ने एक बार फिर से तेलंगाना की कमान संभाल ली है। चंद्रशेखर राव ने आज गवर्नर हाउस में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। गवर्नर ई. एस. एल नरसिम्हन ने ‘के चंद्रशेखर राव’ को मुख्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
हालांकि मीडिया में पहले ये अटकले लगाई जा रही थी कि केसीआर इस बार अपने बेटे केटी रामाराव को सीएम पद की कमान सौंप सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जानकारी के लिए बता दे कि राव के बेटे केटी रामाराव उनकी सरकार में मंत्री है। वहीं बेटी के. कविता निजामाबाद से लोकसभा सदस्य हैं।
उल्लेखनीय है कि चंद्रशेखर राव ने छह महीने पहले ही विधानसभा भंग कर चार राज्यों के साथ चुनाव में भाग लेने का फैसला किया था। हालांकि उनका ये फैसला सही भी रहा।
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव कराए गए थे। जिसमें राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटों पर जीत हासिल की। राव ने सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से 57,321 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
बहरहाल 5 राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद तेलंगाना पहला राज्य है जिसे मुख्यमंत्री मिल गया है। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम को अभी तक अपना नया मुख्मंत्री नहीं मिल सका है।
...