पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:37 AM IST

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की तारिखों का आज होगा ऐलान।
Jan 18, 2018, 9:56 am ISTNationAazad Staff
Election Commission
  Election Commission

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान गुरुवार को चुनाव आयोग सुना सकता है। आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं। वहीं, इन तीनों राज्यों का विधानसभा कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है। ऐसे में फरवरी में चुनाव होने की संभावना है।

बहरहाल त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनावल तारीखों के ऐलान के पहले से ही पूर्वोत्तर राज्यों में राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। बीजेपी उत्तर पूर्व में कमल खिलाने के लिए अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रही है।

बता दे कि मेघालय में कांग्रेस सत्ता में है, जबकि नागा पीपुल्स फ्रंट-लीड डैमोक्रेटिक गठबंधन नागालैंड में सत्तासीन है।इस सरकार को बीजेपी का सपोर्ट है. मेघालय में कांग्रेस की सरकार है और त्रिपुरा में माकपा की अगुवाई वाला वाममोर्चा राज्य में 1993 से सत्ता में है।

इस विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के प्रवक्ता विक्टर सोम ने अपने बयान में कहा है कि कम से कम इस चुनाव में 30 ऐसी सीटें हैं जहां बीते चुनावों में वाममोर्चा उम्मीदवार तीन हजार से भी कम वोटों के अंतर से जीते थे। पार्टी का आरोप है कि वाम मोर्चा फर्जी वोटरों के सहारे ही इतने लंबे समय तक सत्ता में रही है।

गौरतलब है कि 2013 में त्रिपुरा में 14 फरवरी को जबकि मेघालय व नागालैंड में 23 फरवरी को वोट डाले गए थे. वहीं, परिणाम 28 फरवरी को घोषित किए गए थे।

...

Featured Videos!