Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 03:11 AM IST
त्रिपुरा विधानसभभा 2018 में होने वाले विधआन सभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जोरों पर है। आज विधानसबा चुनाव के में नामांकन के लिए नाम वापसी का आखरी दिन है। राजधानी अगरतला में अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दवे शीश ने कहा कि इस चुनाव से कल पांच उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए थे। 320 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इस नामांकन पत्रों में 307 लोगों के नाम सही पाए गए थे।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवाशीष मोडाक ने बताया, कुल 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज किए गए जिनमें भाजपा, आईपीएफटी और तृणमूल कांग्रेस के डमी उम्मीदवार थे।
उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र तकनीकी आधार पर खारिज किए गए जैसे कि कुछ उम्मीदवारों ने हलफनामे दायर नहीं किए थे या कुछ लोगों ने आधिकारिक प्रक्रिया के मुताबिक कागजात नहीं सौपें थे।
बता दें कि 60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को त्रिपुरा में वोट ड़ाले जाएंगे। जबकी तीन मार्च को वोटों की गीनती होगी। यहां भाजपा 51 और आईपीएफटी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है।।
...