त्रिपुरा में 74 फीसदी हुआ मतदान

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 11:12 PM IST


त्रिपुरा में 74 फीसदी हुआ मतदान

चारीलाम सीट पर माकपा उम्मीदवार रमेंद्र नाथ देबबर्मा के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया है। यहां 12 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
Feb 19, 2018, 9:07 am ISTNationAazad Staff
voting
  voting

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 76 फीसदी मतदान हुआ। जो पिछले विधानसभा के मुकाबले  काफी कम रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव के 91.82 फीसद मतदान से 17 फीसद कम है। बता दें कि राज्य में मतदान प्रतिशत हमेशा ऊंचा रहा है। साल 2013 के विधानसभा चुनावों में यहां 91.82 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2008 में 91 फीसदी वोट पड़े थे।

राज्य में करीब 24 लाख वोटर हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, राज्य भर में फैले 3,174 मतदान केंद्रों में सुबह मतदान की गति धीमी रही और पहले दो घंटे में महज 11 फीसदी वोट डाले गए। हालांकि इसके बाद मतदान केंद्रों के सामने कतारें लंबी होने लगीं। दोपहर एक बजे तक करीब 46 फीसदी वोट डाले जा चुके थे। इन सीटों के लिए 23 महिलाओं समेत 292 उम्मीदवार मैदान में थे। विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 59 पर मतदान हुआ।

...

Featured Videos!