तीन तलाक के अध्यादेश के विरोध में मद्रास हाई कोर्ट में याचिका

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:47 PM IST


तीन तलाक के अध्यादेश के विरोध में मद्रास हाई कोर्ट में याचिका

तत्काल तीन तलाक की कुप्रथा को दंडनीय अपराध बताने वाले एक अध्यादेश के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है।
Oct 6, 2018, 10:01 am ISTNationAazad Staff
Teen Talaq
  Teen Talaq

तत्काल ‘तीन तलाक' की कुप्रथा को दंडनीय अपराध बताने वाले एक अध्यादेश के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका को उच्च न्यायालय के एक वकील हुसैन अफरोज ने दायर किया है। इस याचिका में कहा गया है कि यह अध्यादेश संविधान का उल्लंघन करता है और भेदभावपूर्ण है।

हुसैन अफरोज जब सुनवाई के लिए अदालत में आए तो न्यायमूर्ति एस मणिकुमार और न्यायमूर्ति पी टी आशा की एक पीठ ने केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए वकील को निर्देश लाने को कहते हुए इस मामले की सुनवाई के लिए 22 अक्टूबर की तारीख तय कर दी।

याचिकाकर्ता ने मुस्लिम महिला (विवाह के संबंध में अधिकारों के संरक्षण) के अध्यादेश के उपबंध 4-7 को चुनौती दी है जिसे 19 सितंबर से लागू किया गया है।  याचिकाकर्ता ने इस अध्यादेश को कानूनी क्षेत्र से बाहर का बताया और इस अध्यादेश पर अंतरिम निषेधाज्ञा लाने की मांग की। गौरतलब है कि इससे पहले केरल के मुस्लिम संगठन समस्त केरल जमीयतुल उलमा ने भी इस अध्यादेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है

...

Featured Videos!