लोकसभा में बहुमत से पारित हुआ तीन तलाक विधेयक

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:27 AM IST


लोकसभा में बहुमत से पारित हुआ तीन तलाक विधेयक

लोकसभा में घमासान व हंगामे के बीच आखिरकार तीन तलाक बिल गुरुवार को पारित कर दिया गया। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का शिलशिला कायम रहा। बता दें कि इससे पहले दिसबंर 2017 में भी लोकसभा से तीन तलाक विधेयक को मंजूरी मिली थी हालांकि राज्यसभा में इसे पारित नहीं किया जा सका था।
Dec 28, 2018, 10:35 am ISTNationAazad Staff
Teen Talaq
  Teen Talaq

लोकसभा में तीन तलाक विधेयक को गुरुवार पारित कर दिया गया इस दौरान मुस्लिम संगठनों ने इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी कुछ ने तीन तलाक विधेयक का समर्थन किया है तो कुछ ने इसे ‘बेहद खतरनाक’ करार देते हुए इसका विरोध किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की कार्यसमिति के सदस्य एस.क्यू.आर. का कहना है कि इस विधेयक की फिलहाल कोई जरुरत नहीं थी, इसे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पारित किया गया है।

तीन तलाक विधेयक को लेकर कांग्रेस और एआईएडीएमके ने गुरुवार को लोकसभा में वॉकआउट कर इसका विरोध जताया। जबकि समाजवादी पार्टी के कई सदस्यों ने वोटिंग के दौरान हिस्सा नहीं लिया। बता दें कि लोकसभा में इस विधेयक को लेकर वोटिंग कराई गई जिसमें 256 सांसदों में से 245 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया, जबकि 11 सदस्यों ने इसके खिलाफ अपना वोट दिया।

वहीं तीन तलाक विधेयक को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी खुद को मुस्लिम महिलाओं की हिमायती के तौर पर पेश कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।

वहीं इस विधेयक का कई महिला संगठन ने स्वागत किया। भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की सदस्य जाकिया सोमन ने विधेयक का स्वागत किया। जाकिया  ने हिंदू विवाह अधिनियम की तर्ज पर मुस्लिम विवाह अधिनियम की मांग की है जो बहुविवाह और बच्चों के संरक्षण जैसे मुद्दों से निपटेगा।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी तीन तलाक विधेयक बिल के पारित होने की सहमती जताई। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘‘हम इस कदम का स्वागत करते हैं। इस विधेयक के अभाव में हमने मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा देखी है और काफी समय से इसे पारित किये जाने की वकालत करते रहे हैं।

बहरहाल लोकसभा से तीन तलाक को अपराध ठहराने वाले बिल को मंजूरी दिलाने के बाद सरकार के लिए अब इसे राज्यसभा से पारित कराना चुनौती पूर्ण है। बता दें कि उच्च सदन में एनडीए की बहुमत नहीं है।

...

Featured Videos!