तीन तलाक विधेयक के विरोध ने उदारवादियों का किया पर्दाफाश - अरुण जेटली

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 08:15 AM IST

तीन तलाक विधेयक के विरोध ने उदारवादियों का किया पर्दाफाश - अरुण जेटली

राज्य सभा में मंगलवार को तीन तलाक बिल पास कर दिया गया और बुधवार देर रात राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बिल को मंजूरी दे दी।इस मंजूरी के साथ की तीन तलाक कानून अस्तित्व में आ गया है।
Aug 1, 2019, 11:20 am ISTNationAazad Staff
Arun Jaitley
  Arun Jaitley

पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बुधवार को कहा कि तीन तलाक विधेयक के विरोध ने ‘छद्म उदारवादियों का पर्दाफाश’ कर दिया है। साथ ही, उन्होंने महिलाओं के लिए न्याय की तुलना में ‘कट्टरपंथी‘वोट बैंक को ज्यादा प्राथमिकता देने को लेकर कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया।

जेटली ने एक ब्लॉग में कहा कि उदारवादियों को मौखिक तलाक (तलाक ए बिद्दत) के तहत महिला के साथ हुए भेदभाव और अन्याय का विरोध करना चाहिए था। लेकिन इस मामले में विधेयक के पक्ष में कोई भी नहीं बोला, जबकि यह विधेयक अन्याय को समाप्त करेगा।

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस विधेयक ने उन सभी का पर्दाफाश कर दिया है जो खुद को उदारवादी समझते हैं।उन लोगों ने कमज़ोर दलीलें दीं, ताकि मुसलमानों के बीच कट्टरपंथियों को खुश रखा जा सके। इस बीच कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि इस पार्टी ने देश पर लंबे समय तक हुकूमत की है और इस दौरान इसने कई ‘पर्सनल लॉ’ में संशोधन किया, ताकि उन्हें बदलती सामाजिक मनोदशा में स्वीकार्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब शरीयत की बात की जाती है, तब वे डर जाते हैं।

...

Featured Videos!