Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:06 PM IST
नरेंद्र मोदी सरकार जनता को मेक इन इंडिया के तहत एक नई सुविधा देने जा रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सुगम बनाने के लिए मोदी सरकार वन नेशन-वन कार्ड की सुविधा शुरु करने जा रही है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के मुताबिक वन नेशन-वन कार्ड की सुविधा का परीक्षण तीन से चार महीने के बीच पूरा हो जाएगा। हालांकि इस योजना का ज्यादा तर काम पूरा हो चुका है। इसके लागू होने पर यात्री एक ही कार्ड से देशभर में रेल, मेट्रो और बसों में कहीं भी सफर कर सकेंगे। इतना ही नही ये कार्ड स्मार्टकार्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह भी काम करेगा। जिसकी मदद से कहीं भी पैसे निकले जा सकेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ कांत ने कहा, "इस काम से कई एजेंसियां जु़ड़ी हैं, जिसमें सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग, बैंक और शहरी विकास मंत्रालय शामिल है। इसमें बड़ी संख्या में प्रौद्योगिकी का काम शामिल है। उन्होने कहा कि इस इस योजना के तहत कई बैठकें की गई हैं और सभी मंत्रालय इसमें शामिल है।
...