आज से दो दिनों की हड़ताल पर ट्रासंपोर्ट ऑपरेटर

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 11:40 AM IST

आज से दो दिनों की हड़ताल पर ट्रासंपोर्ट ऑपरेटर

९३ लाख ट्रको का हुआ चक्का जाम, अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है बड़ा प्रभाव
Oct 9, 2017, 3:16 pm ISTNationAazad Staff
Transport
  Transport

ट्रक ऑपरेटरों ने सरकार की आंखे खोलने के लिए रविवार की रात से अगले दो दिनों तक हड़ताल करने का फैसला किया है। इस हड़ताल से  देश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। ट्रक ऑपरेटरों ने सरकार से GST और  डिजल की बढ़ी कीमतों का विरोध जताते हुए GST में छूट व पुराने ट्रक बेचने पर लगने वाले २८ फीसदी टैक्स में छूट की मांग की गई है।

इस हड़ताल में अब तक ९३ लाक ट्रक ऑपरेटर शामिल है। इन्होने सरकार को धमकी दी है कि दो दिन की इस हड़ताल के बावजूद उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो दीवाली के आसपास अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो सकती है। इन दो दिनों की  हड़ताल में सरकार को दो हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने की आशंका है।

...

Featured Videos!