हवाई यात्रा के दौरान अब कर सकेंगे मोबाइल और इंटरनेट का इस्तमाल

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 05:05 AM IST


हवाई यात्रा के दौरान अब कर सकेंगे मोबाइल और इंटरनेट का इस्तमाल

ये सर्विस खास ऊंचाई पर ही मिल सकेगी।
Jan 20, 2018, 12:31 pm ISTNationAazad Staff
TRAI
  TRAI

भारत में हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही हवाई यात्रा के दौरान यात्री अब मोबाईल और इंटरनेट का इस्तमाल कर सकेंगे। दूरसंचार नियामक ट्राई ने शुक्रवार को इसकी सिफारिश की है।

इस सेवा को लाभ सैटेलाइट और टेरेस्ट्रियल दोनों ही नेटवर्क पर मिलेगा। ‘इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी’ (आईएफसी) पर दी गई अपनी सिफारिश में ट्राई ने कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र में ‘आईएफसी के लिए प्राधिकरण इंटरनेट और विमान में मोबाइल संचार (एमसीए) के लिए सिफारिश कर रही है।

TRAI ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट सर्विस देने के लिए खास कैटेगरी बनाई जाएगी और उसी नेटवर्क से सर्विस दी जाएगी। लेकिन ये भी शर्त है कि प्लेन की ऊंचाई कम से कम 3,000 मीटर या करीब नौ हजार फुट होनी चाहिए। मतलब प्लेन के उड़ान भरने के बाद एक खास ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ही ये सर्विस मिलेगी।

ट्राई ने कहा कि अगर कोई हानिकारक हस्तक्षेप नहीं होता है तो मोबाइल सेवाओं के लिए विमानन केबिन में प्रौद्योगिकी और आवृत्तियों के उपयोग के मामले में आईएफसी सेवा प्रदाताओं के लिए लचीलापन होना चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो। वहीं ट्राई ने अपनी सिफारिश में भारतीय सीमा क्षेत्र में तीन हजार मीटर की ऊंचाई तक ही इस सेवा का लाभ देने की सिफारिश की है।

...

Featured Videos!