ट्राई ने टेल‍िकॉम कंपन‍ियों पर लगाया 56 लाख का जुर्माना

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:55 AM IST


ट्राई ने टेल‍िकॉम कंपन‍ियों पर लगाया 56 लाख का जुर्माना

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया टीआरएआई ने कई टेलिकॉम कंपनियों पर लाखों का जुर्माना लगाया है। इसमें बीएसएनएल, आइडिया, एयरटेल जैसी कई कंपनियां शामिल है।
Dec 22, 2018, 3:12 pm ISTNationAazad Staff
TRAI
  TRAI

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया टीआरएआई ने कॉल ड्रॉप और सर्विस क्वॉलिटी मानकों को पूरा करने में असफल रही टेलिकॉम कंपनियों पर साल के पहले छह महीनों में 56 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।

शुक्रवार को संसद में टेल‍िकॉम मंत्री मनोज स‍िन्‍हा द्वारा राज्‍य सभा में पेश किए गए आकड़ों के मुताबिक 22 लाख रुपये का जुर्माना टाटा टेल‍िसर्व‍िसेज पर लगाया गया। जो भारती एयरटेल के साथ मर्जर प्रोसेस में है।

वहीं ट्राई ने आइडिया सेल्युलर और सरकारी कंपनी बीएसएनएल पर भी जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल पर 10 और आइडिया पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। बीएसएनएल पर पहली तिमाही के तहत 2 लाख और दूसरी तिमाही में 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

रेग्युलेटर ने टेलिनॉर को भी सर्विस क्वॉलिटी में भी खामी का दोषी पाया। यह कंपनी एयरटेल के साथ विलय प्रक्रिया में है और 6 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ा है। सिन्हा ने कहा, 'सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप, ट्रैफिक में इजाफे के बावजूद ट्राई के सर्विस क्वॉलिटी मानकों के संबंध में टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की सेवाओं में सुधार देखा जा रहा है।' उन्होंने कहा कि जुलाई 2015 से 9.74 अतिरिक्त मोबाइल टावर लगाए गए और नवंबर 2018 तक इनकी कुल संख्या 20.7 लाख हो गई।

...

Featured Videos!